नए ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च होने के ढाई महीने बाद भी नहीं सुधरी

0
images (58)
  • इन्फोसिस के CEO सलिल पारेख को वित्त मंत्रालय ने किया तलब

नई दिल्ली : भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने देश की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी इन्फोसिस के एमडी एवं सीईओ सलिल पारेख को समन जारी किया है।

 

कल 23 अगस्त 2021 को इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख को यह बताने के लिए बुलाया गया है कि नए ई-फाइलिंग पोर्टल के लॉन्च होने के ढाई महीने बीत जाने के बाद भी अब तक उससे जुड़ी समस्याएं ठीक क्यों नहीं हुई है?

 

ज्ञात हो कि 21 अगस्त 2021 से इनकम टैक्स की नई ईफाइलिंगपोर्टल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए उपलब्ध ही नहीं है।


आयकर विभाग के नए ई फाइलिंग पोर्टल में कई समस्याएं आ रही हैं। जिससे आयकर रिटर्न (ITR) भरने वाले लोगों को इससे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

 

यहां तक कि दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि वह करदाताओं की इस समस्या को समझता है और उसने कहा है कि इनकम टैक्स विभाग की इस फाइलिंग पोर्टल के कामकाज नहीं करने की वजह से उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या हालात में कोई सुधार होता है या फिर करदाताओं को आगे भी इसी तरह परेशानी का सामना करते रहना पड़ेगा।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *