ब्रेकिंग : फर्ज़ी एसीबी पदाधिकारी बन माँगी एक करोड़ की रंगदारी
- थाना प्रभारी की सक्रियता से आरोपी धराया
झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम पर लूट का एक अनोखा मामला सामने आया है।
ज़िले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के देवापाड़ा निवासी (शिक्षक) धनंजय कुमार रविदास ने हिरणपुर थाना प्रभारी को एक लिखित शिकायत एवं कॉल रिकॉर्ड से सम्बंधित सारे साक्ष्य पेन ड्राइव में डाउनलोड कर समर्पित किया जिसमे हिरणपुर निवासी सोनू कुमार रविदास ने मोबाइल फोन एवं व्हाट्सएप चैट के माध्यम से अपने आप को एसीबी दुमका का पदाधिकारी एस के सिन्हा बताते हुए एक करोड़ का रंगदारी मांगा।
पैसे के एवज़ में तत्काल केस को मैनेज करने की बात कही, वहीं ऐसा नहीं करने पर मामला को सीबीआई को स्थानांतरित कर देने का धमकी भी दी।
मिली शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हिरणपुर थाना प्रभारी मदन कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया एवं मौके से अपराध में प्रयोग किए जाने वाला मोबाइल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पाकुड़ ज़िलें में आये दिन सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने की खबरें में वृद्धि साफ़ देखी जा रही है।
: द न्यूज़ के लिए एहसान आलम की रिपोर्ट।
