गुमला से पीएलएफआई का एरिया कमांडर हुआ गिरफ्तार
- कई मुठभेड़ का रह चुका है मास्टरमाइंड
झारखण्ड/गुमला : पुलिस ने आज रविवार को कई मुठभेड़ में बचकर भाग निकलने वाले उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर जोहन टोपनो उर्फ जॉन टोपनो को लोडेड देशी रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
जोहन टोपनो पुलिस से हुई कई मुठभेड़ में भाग निकला था। उसने चार जिलों में आतंक मचा रखा था। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई में जोहन टोपनो के साथ मौजूद दो और उग्रवादी भागने में कामयाब रहे।
उपरोक्त जानकारी एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।