लिट्टीपाड़ा ब्रेकिंग : दोहरे हत्या कांड की गुत्थी सुलझी
- पत्नी व पुत्री की हत्यारा निकला पति व उसका दोस्त
- दोनों को भेजा गया जेल
पाकुड़/लिट्टीपाड़ा : ज़िले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुए मां बेटी के हत्यारे पति एवं उसके दोस्त को अनुसंधान टीम द्वारा आखिरकार गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया।
उपरोक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक पाकुड़ ने आज प्रेस वार्ता जारी कर कहा की विगत 13 अगस्त के प्रातः काल लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के गंडोपहाड़ी के सुनसान जंगल में 20 वर्षीय महिला एवं 6 माह की बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस द्वारा लिट्टीपाड़ा थाना में कांड संख्या 58 दिनांक 13/8/2021 भारतीय दंड विधान की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।
टीम के अथक प्रयास से मृतिका की पहचान गंगाराम तुरी के पत्नी के रूप में की गई। मृतिका की पहचान होने पर मृतिका के पति गंगाराम तुरी ग्राम बड़ा मरर्जापुर थाना तीनपहाड़ साहिबगंज से पत्नी के संबंध में पुलिस की गहन पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तुरी द्वारा बताया गया कि मृतका इसकी दूसरी पत्नी है और उसे अपनी पत्नी के अवैध संबंध एवं बच्ची का अपना ना होने का अंदेशा था। इस कारण वह अपने दोस्त पवन कुमार साह ग्राम नीमगाछी तीनपहाड़ साहिबगंज के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची। साजिश के तहत इलाज के बहाने पत्नी एवं पुत्री को बाइक से गोंडा पहाड़ी ले आया और सुनसान जगह में उसे बाइक से उतार कर चाकू द्वारा गर्दन रेतकर हत्या कर दी। पवन कुमार साह द्वारा उसे गिरा कर मुंह दबाया और था जब तक कि वह मर नहीं गई। इसके बावजूद भी पवन ने बर्बरता पूर्वक उस पर कई वार करता रहा।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत गंगाराम तुरी ने अपनी बच्ची कमलो तुरी को उसी चाकू से पेट में घुसकर हत्या कर बच्ची के शव को नाले में फेंक दिया। तुरी के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून लगा हुआ कपड़ा, दो पीस मोबाइल एवं जूते बरामद कर लिया है।
अनुसंधान एवं छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक राय, पुलिस अवर निरीक्षक मिंटू भारती, परशुराम सिंह, पप्पू चौधरी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।