IMG-20210815-WA0000

 

बिहार/बाँका : “हमारे पूर्वजों की दी गयी कुर्बानी को याद करने का दिन है। आज यदि वो जिंदा होते तो हम पर हँसते की क्या सपना देखा था हमने और क्या हो गया? हम धर्म, जाति, नस्ल, क्षेत्र, भ्रष्टाचार, लोभ और लालच के ऐसे जंजाल में पड़ गये की इससे निकलना मुश्किल हो रहा है। कमाल की बात तो ये है कि सबको ये लगता है, हम सही है और दूसरे गलत। अति के परिकाष्ठा के नजदीक पहुंच गए है हम। खैर इन सबके बीच हम तरक्की भी बहुत किये है, चाहे वो आर्थिक, सामाजिक, या इंफ्रास्ट्रक्चर का क्षेत्र ही क्यों न हो। चलिये आज के दिन हम शपथ लेते है कि इन सब चीजों से ऊपर उठकर अपने समाज की अच्छाई के लिए कुछ न कुछ करे।”

 

 

आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत राज समुखिया में झंडोत्तोलन के कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला बाल संरक्षण इकाई, बाँका के अमित कुमार झा द्वारा कही गई।

 

उक्त कार्यक्रम में परामर्शी पिंकी कुमारी, प्रथम के जिला समन्वयक पंकज कुमार, वार्ड सचिव सर्गुण प्रसाद मंडल एवं ग्रामीणों की उपस्थित में झंडोत्तोलन माननीय मुखिया श्री विमल सोरेन द्वारा की गई।

 

 

प्रथम के जिला समन्वयक पंकज कुमार द्वारा संस्था के कार्यों बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह के रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि रोकथाम हेतु हमारी संस्था और हम सभी कटिबद्ध है। सभी ग्रामीणों द्वारा शपथ लेकर अपनी सहमति प्रकट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *