गन्ने के बकाया को लेकर किसान परेशान, समर्थन में उतरी रालोद ने किया धरना प्रदर्शन

0

मेरठ। रालोद ने गुरुवार को किसानों के गन्ना भुगतान एवं अन्य समस्याओं को लेकर गन्ना भवन पर उग्र धरना-प्रदर्शन किया। जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। किसानों के बकाया भुगतान को ब्याज सहित दिलाने की मांग की। जिला गन्ना अधिकारी ने सभी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल कराने का आश्वासन दिया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सैकड़ों रालोद नेता और कार्यकर्ता गन्ना भवन पहुंचे। 

इसे भी पढ़ें: नशे की हालत में पति ने पत्नी के साथ जबरन कराया दुष्कर्म, विरोध करने पर महिला को दिया तीन तलाक 

रालोद नेताओं ने कहा कि किसान गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर परेशान हैं। जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव और प्रवक्ता सुनील रोहटा ने बताया कि गन्ना भुगतान नहीं होने से किसान निराश है। गन्ना भवन घेराव के लिए किसान पहुंचे हैं। प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. राजकुमार सांगवान ने बताया कि मंडल की मिलों ने अभी तक 60 फीसदी ही भुगतान किया है, 40 फीसदी भुगतान बाकी  है। बकाया भुगतान नहीं होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गन्ना भवन पर धरना प्रदर्शन के दौरान रालोद नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला। कहा कि सरकार को किसानों की नहीं पूंजीपतियों की फिक्र है। सीएम योगी ने तो कह दिया कि गन्ने का रेट बढ़ाने से मिलो की कमर टूट जाती है। सरकार 14 दिन के अंदर भुगतान कराने में फेल हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: दौराला शुगर मिल में तैनात लोडिंग सुपरवाइजर की पीट-पीटकर की गई निर्मम हत्या 

रालोद नेताओं के बीच पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी ने किनौनी मिल से संबंधित भुगतान के लिए कहा कि पेराई सत्र के शुरू होने से पहले ही भुगतान करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान भाई को समस्या है तो गांव से दफ्तर तक आने की जरूरत नहीं है, बल्कि व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित कर दें। समस्या का समाधान हो जाएगा। धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ और संचालन क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने किया। राजेंद्र जानी, राममेहर गुर्जर, नरेंद्र खजूरी, डॉ सुशील, विनय मल्लापुर मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *