जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की साजिश नाकाम ! पुलिस ने हथियारों का जखीरा किया बरामद

0

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के राजपुरा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बता दें कि राजपुरा सेक्टर में सुरक्षाबलों को संदिग्ध बैग दिखा था। जिसके बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया था। जिसके बाद संदिग्ध बैग को खोला गया और उसमें से हथियार बरामद हुए। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के 2 साल पूरे होने पर पाकिस्तान ने भारत की आलोचना की 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के एएसपी ने बताया कि सुबह सर्च में एक संदिग्ध बैग दिखा, बैग दिखने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते को बैग में हथियारों की खेप मिली।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को गुरुवार की देर रात ड्रोन गतिविधि की जानकारी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने इलाके को खंगालना शुरू कर दिया था। इसी बीच उन्होंने संदिग्ध बैग दिखाई दिया। जिसमें से हथियार बरामद हुए। संदिग्ध बैग में 2 पिस्टल, 5 मैग्जीन, एक खाली पाइप और 122 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा हुआ है 5 अगस्त का दिन, अखंड भारत के सपने को मिली मजबूती

गौरतलब है कि श्रीनगर के मेहजूर इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया था। इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी थी कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।

J&K | Around 6am, a search party found a suspicious bag in Samba area that is 2 km from the border. A bomb disposal squad was called and they found a few pistols, magazines, and ammunition. It can be a drone dropping as well; an investigation is underway: Samba SSP, Rajesh Sharma pic.twitter.com/osHeleF8bS

— ANI (@ANI) August 6, 2021

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed