मध्यप्रदेश में कुछ ऐसे मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, स्कूलों में बच्चों को नहीं मिलेगी अनुमति

मध्यप्रदेश में कुछ ऐसे मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, स्कूलों में बच्चों को नहीं मिलेगी अनुमति

भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर दस्तक देती नजर आ रही है। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन और प्रशासन ने जागरूकता दिखाते हुए स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में बदलाव किया है।

इसे भी पढ़ें:प्रदेश में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, 300 कांग्रेसियों पर हुई एफआईआर 

इस बार 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में स्कूली बच्चे समारोह में शामिल नहीं होंगे। इसके साथ साथ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवार और प्रदेश के लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान कलेक्टर स्वयं उनके घरों में पहुंचकर उनका सम्मान करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी कमिश्नर-कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। इसके हिसाब से भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिलों में तैयारियां की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:‘जलप्रलय’ के चलते कुछ ही मिनटों में प्रदेश लौटे सीएम शिवराज, दिल्ली में थी सांसदों की बैठक 

स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9 बजे सबसे पहले शौर्य स्मारक पहुंचेंगे और शहीदों को पुष्प अर्पित करेंगे। उसके बाद मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे व प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। पुलिस, एसएएफ, सीआईएसएफ, जेल गार्ड, होमगार्ड की संयुक्त परेड होगी, जो मुख्यमंत्री को सलामी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed