‘महामारी के दौरान शिक्षा’ विषय पर वेबिनार का आयोजन
- मोहल्ला क्लास संचालन में शिक्षकों की भूमिका प्रसंशनीय
झारखण्ड/पाकुड़ : आज गुरुवार को उपायुक्त श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा पाकुड़ द्वारा ‘महामारी के दौरान शिक्षा’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।

इसमें ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से जिले के 1000 से अधिक शिक्षा एवं शिक्षा विभाग के कर्मी जुड़े जिसका लाइव प्रसारण ज़ूम, यू ट्यूब एवं अन्य ऑनलाइन माध्यमों से किया गया।

उपायुक्त द्वारा विद्यालय के पुनः संचालन, शिक्षक उपस्थिति, शिक्षक गतिविधि पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल में छात्रों की शिक्षा व्यापक रूप से प्रभावित हुई है। इसकी भरपाई के लिए शिक्षकों को अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। विद्यालय का समय प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक होगा जबकि कक्षा का संचालन 8 बजे से 12 बजे तक किया जायेगा।
उपायुक्त द्वारा इस बात पर ज्यादा जोर दिया गया कि पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए कार्य योजना बनाकर प्रयास करने होंगे। साथ ही विषय वार कमजोर दक्षता वाले बच्चों की पहचान कर उनकी शिक्षा के लिए अतिरिक्त कक्षा का संचालन आवश्यक होगा।
उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि विभाग मैट्रिक और इंटर परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त छात्रों को सम्मानित करें एवं अगले वर्ष और भी अच्छा परिणाम आए इसके लिए साप्ताहिक मूल्यांकन की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर मोहल्ला क्लास संचालन को लेकर उपायुक्त द्वारा शिक्षकों की भूमिका की प्रशंसा की गई एवं अनुरोध किया गया कि अपनी गरिमामयी भूमिका को समाज हित में और सशक्त करें।

ऑनलाइन शिक्षा को और सुदृढ़ करने पर बल देते हुए निर्देशित किया गया कि छात्रों की सुविधा एवं आवश्यकता के हिसाब से इसका संचालन किया जाय। शिक्षकों के साथ-साथ इस वेबिनार से जिले के शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी जुड़े वेबिनार में अन्य वक्ता के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रहे।
