प्रदेश में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, 300 कांग्रेसियों पर हुई एफआईआर

प्रदेश में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, 300 कांग्रेसियों पर हुई एफआईआर

भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बुधवार रात को सड़कों पर जन्मदिन मनाना महंगा पड़ गया। कार्यकर्ताओं युवा कांग्रेस के सचिव सक्षम गुलाटी का जन्मदिन मना रहे थे। इस दौरान सड़क पर पटाखे फोड़कर युवा शोर मचा रहे थे। जिसके बाद स्थानीय निवासियों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:कमलनाथ के आगामी दौरे पर बीजेपी के विधायक ने कसा तंज 

दरअसल देर रात युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सक्षम गुलाटी का जन्मदिन कार्यकर्ता बीच सड़क पर ही मनाने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर पटाखे फोड़े। जिससे कारण आस पास के लोगों को परेशानी हो रही थी। इस दौरान भीड़ न तो कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रही थी न ही किसी के मुंह पर मास्क लगा हुआ था।

इसे भी पढ़ें:‘जलप्रलय’ के चलते कुछ ही मिनटों में प्रदेश लौटे सीएम शिवराज, दिल्ली में थी सांसदों की बैठक 

वहीं जब मौके पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो जन्मदिन समारोह की हुड़दंग में काफी विरोध किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने ड्रोन कैमरा, पटाखे आदि जब्त कर लिएम सक्षम गुलाटी, जतिन राज, अमन अरवी, दानिश, सोहेल, दानिश अफरीदी, दाता, बिल्लू अली, राहुल रजक समेत 300 अन्य युवकों के खिलाफ कोरोना प्रोटोकाल के उल्लंघन की एफआइआर दर्ज कर ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *