लिट़्टीपाड़ा विधायक श्री दिनेश विलियम मरांडी ने किया आम बागबानी योजना का शुभारंभ

द न्यूज़20210805_172227

 

  • योजना से गांव के मजदूरों को मिलेगा रोजगार और होगी समृद्धि : विधायक
  • सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लें ग्रामीण: विधायक

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत मनरेगा अंतर्गत राज्य भर में पानी रोको पौधा रोपो अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार हिरणपुर के घाघरजानी पंचायत मे लिट़्टीपाड़ा विधायक श्री दिनेश विलियम मरांडी ने किया आम बागबानी योजना का शुभारंभ।

 

 

उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने महेशपुर प्रखंड के खापुड़ पंचायत एवं पाकुड़िया प्रखंड में पहुंचे। डीडीसी ने पानी रोको पौधा रोपो कार्यक्रम के तहत खांपुर पंचायत एवं पाकुड़िया प्रखंड के पाकुड़िया एवं राजपोखर पंचायत में बिरसा हरित आम बागवानी योजना का शुभारंभ किया।

 

 

मौके पर विधायक ने लाभुकों को योजना के माध्यम से मिलने वाले सभी लाभ के संबंध में जानकारी दी, साथ ही साथ वहां पर मौजूद पदाधिकारियों एवं कर्मियों को लाभुकों का पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया।

 

 

डीडीसी ने बताया कि गांव में मजदूरों को रोजगार मिले एवं वे आर्थिक रूप से समृद्ध हो इसके लिए ही सरकार द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरुआत की गई है। निबंधित मजदूरों को अपने गांव में प्रतिदिन काम मिले तथा मजदूरी राशि का भुगतान समय पर हो इस निमित्त डीडीसी ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया। डीडीसी ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही गांव में विकास संभव है।

 

मौके पर मौजूद उप विकास आयुक्त ने बताया कि पाकुड़ जिले में वित्तीय वर्ष 2021- 22 में कुल 512 एकड़ में बागवानी योजना का चयन कर क्रियान्वित किया जा रहा है, जिले का कोई भी गांव विकास से वंचित नहीं रहेगा। इस योजना के तहत जिले में 1 लाख पौधा का लक्ष्य है। सरकार द्वारा गांव के विकास एवं ग्रामीणों के आत्मनिर्भरता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ग्रामीण इन सभी योजनाओं का लाभ लें एवं गांव को एक सार्थक दिशा में ले जाने का प्रयास करें।

 

 

 

वहीं हिरणपुर में जिला योजना पदाधिकारी श्री चंद्रभूषण तिवारी, पाकुड़ में अनुमंडल पदाधिकारी श्री पंकज कुमार, अमड़ापाड़ा में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री महेश राम, लिट्टीपाड़ा में अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी ने पानी रोको पौधा रोपो कार्यक्रम के तहत बिरसा हरित आम बागवानी योजना का शुभारंभ किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *