वाराणसी में बढ़े हुए गृहकर को वसूले जाने से सुबह- ए- बनारस-क्लब ने किया प्रदर्शन
वाराणसी में बड़े हुए गृहकर को लेकर सत्ताधारी व विपक्ष के पार्षद सहित वाराणसी की मेयर ने भी हुए गृहकर मे संशोघन करते हुए इसको 2014 से ना लेकर 2019 से लेने का सुझाव दिया था। जिसकी सुनवाई अभी भी अधर में लटका हुआ है। वाराणसी में नगर निगम प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से गृहकर वसूले जाने से लोग परेशान है। गृहकर वृद्धि और बढ़े हुए गृहकर का डिफरेन्स 2014 से जोड़कर लिए जाने से आम जनता जबरदस्त आक्रोश व मांग को देखते हुए सुबह-ए- बनारस सामाजिक संस्था क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल एवं समाजसेवी विजय कपूर के नेतृत्व में नगर निगम प्रशासन से आम जनता से बढ़े हुए गृहकर की राशि के मांग को लेकर मैदागीन स्थित भारतेंदु पार्क मे विरोध-प्रदर्शन किया गया।
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर शिलान्यास के प्रथम वर्षगांठ पर घर घर में हो दीपोत्सव का आयोजन
संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि सत्र 2019 में नगर निगम प्रशासन द्वारा सर्वे कराकर गृहकर में भारी वृद्धि करने के साथ ही वृद्धी किए गए राशि को 2014 से लिया जा रहा है जो कि कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। गृहकर मे वृद्धी की आड़ में जनता का दोहन और शोषण भी हो रहा है। इससे जनता में आक्रोश की भावना उत्पन्न हो रही। ज्ञात हो कि जो गृहकर बढ़ाया जाता है उसी के आधार पर जलकर में भी वृद्धि होता हैI इस दोहरी मार को झेलने में आम जनता अपने आप को असमर्थ पा रही है। लगातार गृहकर जमा करने के बाद भी 2014 से बढ़े हुए दर पर गृहकर जमा करने का फरमान आ जाने से गृह मालिक व व्यवसायिक प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता परेशान वह हैरान है। ज्ञात हो कि शासनादेश के बाद पूर्व नगर आयुक्त ने फरमान जारी करके गृहकर के इस अव्यवहारिक आदेश को लागू किया था। जिसका वाराणसी के मिनी सदन के कार्यकारिणी के समस्त सत्ताधारी व विपक्ष के पार्षद सहित वाराणसी की मेयर ने भी बढ़ाएं हुए गृहकर मे संशोघन करते हुए इसको 2014 से ना लेकर 2019 से लेने का सुझाव दिया था। जिसकी सुनवाई अभी भी अधर में लटका हुआ है। जायसवाल ने कहा कि कमर्शियल भवन के साथ आवासीय भवन स्वामी से भी 2014 से ना लेकर 2019 से गृहकर लिया जाए ।पूर्व नगर आयुक्त के स्थानांतरण के बाद संस्था द्वारा वाराणसी में आए नगर आयुक्त से पुरजोर ढंग से मांग किया जाता है कि वह कोरोना कॉल और मंदी की मार झेल रहे आम जनता की दयनीय स्थिति को देखते हुए इस फरमान को वापस लेते हुए जिस भी उपभोक्ता ने 2014 से डिफरेंस की राशि जमा किया है, उसको आगे जमा करने वाले जमा राशि मे एडजस्ट करके जनता को राहत प्रदान करने की कृपा करे। जिससे प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र की सारी जनता नगर निगम प्रशासन की आभारी रहेगी।
