मेयर प्रत्याशी अंकेश राज का तूफानी दौरा, लोगों से मांगा समर्थन

0
IMG-20210804-WA0038

 

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : आज भावी मेयर प्रत्याशी एवं पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 27 के कुमार अंकेश राज उर्फ पप्पू शाह ने तूफानी दौरा कर लोगों से समर्थन माँगा।

 

श्री राज के द्वारा आज पुराना स्टेशन, पुराना बाजार, पानी टंकी, रतन जी रोड, पुराना स्टेशन, चौपाटी तेतुलतला के आसपास दुकानदारों एवं आम नागरिकों से जन संपर्क करके लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार नगर निगम चुनाव में मेयर पद में जितायें। विगत 5 वर्षों में जो कार्य धनबाद नगर निगम क्षेत्र में हुआ है उससे जनता अनजान नहीं है।

 

उन्होंने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि जीतकर अगर आता हूं तो आपकी सारी समस्याओं का हल जरूर करूंगा। इतना ही नही 10000 फुटपाथ दुकानदारों के लिए पक्की दुकान बना कर देने का वायदा भी उन्होंने किया तथा उन्होंने कहा की पार्षद रहते हुए वे लोगों के एक सेवक के रूप में काम करते रहें है व आगे भी आप सबों की सेवा करना चाहता हूं। बस आप सभी लोगों के आशीर्वाद की जरूरत है।

 

इस पर व्यवसायियों मजदूरों एवं आम जनता ने भरोसा जताते हुए भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। श्री राज ने कहा कि इसबार मेयर चुनाव को भारी मतों से जीतेंगे तथा यह जीत का अंतर लगभग 50000 से भी पार होगा।

 

आज के संपर्क अभियान में बृजेश गुप्ता, अनिल यादव, जितेंद्र रवानी, विकास कुमार, सौरभ झा, अंतू भगत, रवि साहू, सुकेश साव, हिमांशु सरफराज, परवेज खान एवं कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *