लखपति बने चंद्रवंशी महासभा धनबाद के जिला संयोजक

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की रांची में कार्यकारिणी की एक बैठक हुई। जहाँ धनबाद में चल रही पुरानी कमेटी को भंग कर एक नई कमेटी का गठन किया गया।
कमिटी में धनबाद के कर्मठ युवा लखपति सिंह को धनबाद जिला का संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया।
इसको लेकर आज नाई समाज के जिला अध्यक्ष दिनानाथ ठाकुर ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
संयोजक श्री सिंह ने कहा कि आलाकमान ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। मैं उस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए बहुत जल्द धनबाद जिला में सदस्यता अभियान चलाकर यहां जिला कमेटी का विस्तार करूँगा।
उन्होंने कहा कि हमारा एक ही मात्र उदेश है की सभी को एक साथ लेकर चलना और सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ धनबाद जिला में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का संगठन को मजबूत बनाना। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे सहयोगी शहर से लेकर गावँ तक जाकर समाज के लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।
मौके पर प्रदेश महामंत्री मिथिलेश सिंह चंद्रवंशी, दिलीप कुमार सिंह, शिबू चंद्रवंशी, मनोज कुमार, नारायण चंद्रवंशी एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे।