धनबाद में जज की दिनदहाड़े हुई हत्या, CCTV में देखें कैसे जानबुझकर धक्का मार भागा ऑटो

0
द न्यूज़
  • कई चर्चित मामलों की कर रहे थे सुनवाई
  • सिंह मैंशन के करीबी रंजय सिंह, शूटर अभिनव प्रताप सिंह और गैंगस्टर अमन सिंह के मामले प्रमुख

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : आज सुबह एक ऑटो ने धनबाद कोर्ट के ADG-8 उत्तम आनंद को रणधीर वर्मा चौक के पास धक्का मार दिया। घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया।

 

 

स्थानीय लोगों ने घायल जज को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां उनकी मौत हो गई है।

 

 

  • मिले CCTV फुटेज कुछ और कहानी कर रही बायां

लोग इसे साजिश के तहत हत्या बता रहे हैं। दोपहर होते-हाेते न्यायाधीश की माैत का मामला रांची हाईकोर्ट तक पहुंच गया। हाईकोर्ट ने धनबाद के जिला जज से रिपोर्ट मांगी है।

 

  • कई बड़े केस की सुनवाई कर रहे थे जज

उत्तम आनंद के कोर्ट में कई बड़े केस की सुनवाई चल रही थी। इसमें सिंह मेंशन के करीबी रंजय सिंह का हत्याकांड भी शामिल है। इतना ही नहीं जेल में बंद दर्जनों हत्याकांड में संलिप्त गैंगस्टर अमन सिंह मामले की सुनवाई भी इनके कोर्ट में चल रही थी। साथ ही यूपी के शूटर अभिनव प्रताप सिंह, जिसने धनबाद में कई घटनाओं को अंजाम दिया है सभी मामले की सुनवाई इनके कोर्ट में ही चल रही थी।

 

  • CCTV में जानबुझकर धक्का मारते दिखा ऑटो

सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद संदेह गहरा गया है। इसे देखकर कोई भी बोल पड़ेगा कि यह साजिश है। जज हल्की गति से दौड़ते हुए सड़क किनारे से गुजर रहे हैं। पीछे से एक ऑटो आता है। पहले सड़क पर ऑटो की दिशा सीधी होती है। लेकिन जज के पास पहुंचते ही बाई तरफ मुड़ जाता है। फिर धक्का मारता है। फिर तेजी से भाग निकलता है।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *