बिहार सरकार ने फिर दोहराया, ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है किसी की मौत

0
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में हर तरफ त्राहिमाम की स्थिति देखने को मिली थी। लगातार खबरें रही कि ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की मौत हो रही है। इन सब के बीच बिहार सरकार ने एक बार फिर से दोहराया है कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई है। विधान परिषद में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि ऑक्सीजन एवं उपकरणों की अनुपलब्धता या रोग की गंभीरता पहचानने में त्रुटि के कारण किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। दरअसल, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा के सवाल के जवाब में मंगल पांडेय ने यह बातें कहीं। मंगल पांडेय ने यह भी बताया कि कैसे बिहार सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां कर रही है।

ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोरोना संक्रमितों की मौत … pic.twitter.com/zEeQWupXvj

— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) July 28, 2021 इसके अलावा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने वक्तव्य के फोटो क्लिप्स को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है कोरोना संक्रमितों की मौत। दूसरी ओर बिहार में विपक्ष के विधायकों ने निर्वाचित सदस्यों के साथ कुछ महीने पहले पुलिस के कथित दुर्व्यवहार के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर मंगलवार को राज्य विधानसभा से बहिर्गमन किया। दोपहर भोज के बाद दो बजे जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई विपक्षी सदस्य अपने नेता तेजस्वी यादव द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग करने लगे। इसपर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले पर दोपहर भोज से पहले बात हो चुकी है जब यादव को मुद्दे पर बयान देने की अनुमित दी गई।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *