आमंत्रण : भव्य सांस्कृतिक लाइव शो कार्यक्रम में
- कलवार कलाल कलार समाज के बच्चों, युवाओ और बुजुर्गों द्वारा
कोरोना वैश्विक माहमारी के वजह से हम सभी घरों में कैद से हो गए है। मनोरंजन और क्रियाकलापों के नाम पर सिर्फ टीवी और मोबाइल शेष है।
तो देर न करें अगर आपके अंदर भी कोई कलाकार छिपा है तो उसे बाहर निकाले और सांस्कृतिक लाइव शो कार्यक्रम में अपनी भागीदारी प्रतियोगी/दर्शक के रूप में जरूर सुनिश्चित करें।
वीडियो कॉन्फैंसिंग के द्वारा ज़ूम एप्प के माध्यम से लाइव प्रसारण
यु ट्यूब पर देखने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें
👇👇👇👇https://m.youtube.com/c/sitamarhikalwarGopal
हमसे आप फेसबुक पर भी निम्न लिंक पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं 👇👇👇👇
https://www.facebook.com/sitamarhi.kalwar.1
- कब होगा आयोजन
आयोजन की तारीख आगामी दिनांक 15 अगस्त 2021 दिन रविवार संध्या 7:00 बजे से।
- कैसे भाग लें
अपने घर से ही नृत्य, संगीत, कविता, अभिनय आदि में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु
👇👇👇👇
संपर्क करे : 9953096830
- कब तक भाग ले सकते हैं
भाग लेने की अंतिम तिथि 07/08/2021 है।
