राहत की खबर: झारखण्ड सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया
![images - 2021-07-27T204018.258](https://i0.wp.com/thenews.org.in/wp-content/uploads/2021/07/images-2021-07-27T204018.258.jpeg?fit=460%2C276&ssl=1)
- एक जुलाई से होगा प्रभावी
केंद्र की तरफ से हाल में महंगाई भत्ता बढ़ाने के एलान के बाद अब कई राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है।
इसी कड़ी में झारखण्ड की हेमंत सोरेन सरकार ने भी मंगलवार को राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर अब 28 फीसदी कर दिया है और यह 1 जुलाई 2021 से ही प्रभावी माना जाएगा।