मगध सम्राट जरासंध भवन निर्माण कमिटी के आम सभा सम्पन्न

0
द न्यूज़20210726_201406

  • पुरुषोत्तम बने जरासंध भवन निर्माण कमिटी के अध्यक्ष

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : आज दिनांक 26 जुलाई को उत्सव भवन धनबाद में अखंड भारत के प्रथम चक्रवर्ती मगध सम्राट महाराज जरासंध भवन निर्माण के लिए धनबाद जिला के चंद्रवंशी की आम बैठक बी. आर. सिंह की अध्यक्षता एवं शैलेश सिंह की सफल संचालन में सम्पन्न हुई।

 

बैठक में सर्व सम्मति से धनबाद में भव्य जरासंध भवन एवं जरासंध महाराज का आदमकद मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया गया। भवन निर्माण के लिए सर्व सम्मति से पुरुषोत्तम रंजन जी को भवन निर्माण समिति का अध्यक्ष बनाया गया।

 

 

बैठक में नियमावली, संविधान बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि बोध गया के तर्ज पर धनबाद में भी महाराज जरासंध जी का भव्य आदमकद मूर्ति एवं भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने सभी से भेद भाव मिटाकर इस पुनीत कार्य में लगने की अपील की।

 

 

भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम रंजन ने कहा कि धनबाद में एक एक चंद्रवंशी के सहयोग से बनेगा जरासंध भवन। उन्होंने यह भी कहा कि भव्य भवन के साथ साथ जरासंध मूर्ति भी स्थापित की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री सिंह ने कहा कि सभी नियमों का पालन करते हुए भवन का निर्माण किया जायेगा, उन्होंने आगे कहा कि धनबाद चंद्रवंशी बाहुल्य क्षेत्र है इसलिए सभी बाधाओं को दूर करते हुए कार्य को सफल किया जाएगा।

 

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेन्द्र सिंह, शंकर रवानी, अशोक सिंह, राजेंद्र वर्मा, दिलीप कुमार रवानी, सरवन राम, रंजीत प्रसाद, विकास बजरंगी, मिथिलेश सिंह, लखपति सिंह आदि ने संबोधित किया सभा के अंत में 26 सदस्यीय जरासंध भवन निर्माण कमिटी की घोषणा की गई।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed