वार्ड संख्या 27 की समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता : जितेंद्र

IMG-20210725-WA0075

 

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : वार्ड संख्या 17 के उम्मीदवार जितेंद्र कुमार ने अपने आजाद नगर स्थित आवासीय कार्यालय में एक बैठक रखी। जिसमें इस इलाके के कई महिला एवं पुरुष ने भाग लिया।

 

बैठक को संबोधित करते हुए प्रत्याशी श्री कुमार ने कहा कि अगर मैं वार्ड संख्या 17 से पार्षद उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतता हूँ तो सबसे पहले इस इलाके का सफाई, बिजली, सड़क, राशन कार्ड, गैस, शौचालय, जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

 

इसके साथ साथ सामूहिक विकास योजना, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, टावर लाइब्रेरी, खेल के मैदान, छोटे और बड़े उद्योगों इस इलाका में लगे इसका भरपूर प्रयास करूंगा। उन्होंने अपने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एक बार मुझे मौका दें ताकि एक सेवक के रूप में मैं इस वार्ड को सेवा कर सकूं।

 

 

बैठक में श्रीमती कुंती देवी,हीरा देवी, रेखा देवी, दुर्गा देवी, राजू पासवान, कृष्णा शर्मा, राजकुमार सिंह, कैलाश पंडित, सुधीर वर्मा, राजेश पाठक, अरविंद सिंह, राज कुमार श्रीवास्तव, दिलीप चंद्र, नीलकंठ पंडित सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *