अदालत में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 73 युवाओं से लाखों हड़पे, मामला दर्ज
![अदालत में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 73 युवाओं से लाखों हड़पे, मामला दर्ज](https://i0.wp.com/thenews.org.in/wp-content/uploads/2021/07/2021_72021072416301029254_0_news_large_21-hqKsXq.png?fit=660%2C387&ssl=1)
जींद, 24 जुलाई पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी में स्थित निचली अदालत में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 73 युवाओं से कथित रूप से 27 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है और इस संबंध में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी ने अपनी पहचान पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में रीडर के रूप में दी और लोगों को झांसे में लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने युवाओं से उनकी नौकरी लगवाने के लिए कागजात एवं रुपये ले लिए, लेकिन किसी भी नौकरी नहीं लगी।
इसे भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020 Highlights: भारत के लिए शानदार रहा दूसरा दिन, मीराबाई चानू ने रचा इतिहास
उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
जिले के उचाना थाने के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर सुलतानपुरी दिल्ली निवासी सोहन गोयल, उसकी पत्नी किरण गोयल,शारदा,उसका पति विकास,विष्णु गोयल, सुमित और जितेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत देने वाले यशपाल के हवाले से कुमार ने बताया कि आरोपितों तक 73 युवाओं के 27 लाख रुपये उनके द्वारा दिए गए खातों में डलवा दिए, लेकिन किसी भी युवक की नौकरी नहीं हुयी।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।