दुल्हन की इस बेतुकी ख्वाहिश को सुनकर दूल्हे ने भर दिया किसी और की मांग में सिंदूर!
![दुल्हन की इस बेतुकी ख्वाहिश को सुनकर दूल्हे ने भर दिया किसी और की मांग में सिंदूर!](https://i0.wp.com/thenews.org.in/wp-content/uploads/2021/07/2021_72021072313032179911_0_news_large_17-2OnNLV.jpeg?fit=660%2C387&ssl=1)
आमतौर पर शादी में ज्यादा बाराती न आए इसका डर हर लड़की वालों को लगा रहता है लेकिन यूपी के मथुरा के तेहरा गांव में अलग ही मामला सामने आया है। लड़के वालों के कम बाराती लाने के बाद दुल्हन के घरवालों ने शादी से ही इनकार कर दिया। बता दें कि दुल्हन की इच्छा बारातियों की भीड़ देखने की थी लेकिन शादी में दुल्हे की ओर से कम लोग आने की खबर सुनने के बाद लड़की वालों ने शादी करने से ही इनकार कर दिया। दुल्हन को परिवार और समाज के लोगों ने बहुत समझाया लेकिन लड़की ने एक न सुनी और शादी तोड़ डाली।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने ‘मवाली’ वाला बयान लिया वापस, बोलीं- तोड़े-मरोड़े गए मेरे शब्द
वहीं दूल्हा भी कम नहीं था, उसने समाज की सहमित के बाद उसी गांव की एक लड़की से शादी रचा ली। बिचपुरी के रहने वाले मदनलाल की बेटी की शादी दो महीने पहले ही तय की गई थी और इसमें बारातियों से डेढ़ सौ लोगों के आने की बात हुई थी लेकिन कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए लड़के वालें केवल 10 से 15 लोगों को ही लेकर शादी में पहुंचे। बुढ़े-बुजुर्ग के लाख समझाने के बाद भी लड़की वालों ने शादी से इनकार किया जिसके बाद गांव के बुजुर्गों ने उसी गांव की दूसरी लड़की को ढूंढ कर लड़के की शादी कराई। बता दें की यह खबर सुनने के बाद से ही पूरे गांव में इसकी चर्चा की जा रही है।