ममता का 16 अगस्त को खेला होबे दिवस का ऐलान, जानिए मुस्लिम लीग के एक्शन से क्या है संबंध?

0
ममता का 16 अगस्त को खेला होबे दिवस का ऐलान, जानिए मुस्लिम लीग के एक्शन से क्या है संबंध?
पश्चिम बंगाल में शानदार जीत अर्जित करने के बाद तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी अब मिशन 2024 में जुट गई हैं। मिशन 2024 के लिए वह अब रणनीतियां बनाने में जुट गई हैं। इन सब के बीच ममता बनर्जी ने 16 अगस्त को खेला होबे दिवस घोषित किया है। इसी को लेकर राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने ममता बनर्जी पर पलटवार किया है। स्वपन दासगुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा कि 16 अगस्त को ममता बनर्जी ने खेला होबे दिवस घोषित किया है। यह वही दिन है जब मुस्लिम लीग ने अपना कार्य दिवस शुरू किया था और 1946 में ग्रेट कोलकाता हत्या की शुरुआत की थी। आज पश्चिम बंगाल में खेला होबे विरोधियों पर आक्रमक हमलों की लहर का प्रतीक बन गया है।

Interesting @MamataOfficial has declared August 16 as “Khela hobe divas”. It is the day the Muslim League launched its Direct Action Day & began the Great Calcutta Killings in 1946. In today’s West Bengal, “Khela Hobe” has come to symbolise a wave of terror attacks on opponents.

— Swapan Dasgupta (@swapan55) July 21, 2021 आपको बता दें कि ममता बनर्जी आज ही देश के अलग-अलग हिस्सों में वर्चुअल रैली कर रही है। अपनी रैली के दौरान ममता बनर्जी भाजपा पर जबरदस्त हमला कर रही हैं। 2024 को ध्यान में रखकर ममता बनर्जी विपक्षी पार्टियों को साधने की कोशिश कर रही हैं। उनके सलाहकार प्रशांत किशोर लगातार विपक्षी दलों से मुलाकात कर रहे हैं। उधर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण के बाद हुई हिंसा में अब तक 30 लोग मारे गए हैं।  

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed