जम्मू-कश्मीर के कठुआ में अचानक आई बाढ़ में फंसे लोग
- वायुसेना ने सभी को सुरक्षित निकाला
जम्मू : भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने मंगलवार शाम को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बाढ़ के कारण नदी के टीले पर फंसे पांच लोगों को बचाया।
अधिकारियों ने बताया कि उझ नदी में बाढ़ के पानी में फंसे ग्रामीणों के एक समूह के बारे में एक संदेश मिला, जिसके बाद लोगों को बचाने के लिए वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को तत्काल सेवा में लगाया गया। उन्होंने बताया कि वहां फंसे सभी पांच लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचा दिया गया है।
IAF helicopters carried out rescue missions last evening, airlifting 5 persons stranded on islands to safety, from Mahi Chak & Khandwal villages near Kathua, Jammu. #HarKaamDeshKeNaam pic.twitter.com/WCYsVctiOr
— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 21, 2021