पेगासस स्पाईवेयर पर बोले कुमारस्वामी, सचिव का फोन टैप किए जाने की परवाह नहीं करता

0
पेगासस स्पाईवेयर पर बोले कुमारस्वामी, सचिव का फोन टैप किए जाने की परवाह नहीं करता

बेंगलुरु। जद(एस) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को इन खबरों को खारिज कर दिया कि दो साल पहले जब वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे तब पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर उनके सचिव निगरानी के लिये संभावित निशाने पर थे। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है। कुमारस्वामी ने कहा, मैं इन सब चीजों की परवाह नहीं करता क्योंकि हालिया दिनों में आयकर विभाग समेत विभिन्न सरकारी एजेंसियों ने महत्वपूर्ण लोगों के फोन टैप किये हैं…ये चीजें 10-15 साल से नियमित रूप से हो रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: पेगासस विवाद: कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाली जांच, सरकार से श्वेत पत्र की मांग की 

उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ऐसा केवल नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नहीं हो रहा है। पहले भी ऐसा होता था। कुमारस्वामी ने कहा कि मेरे हिसाब से यह नयी बात नहीं है। मैं इस बात की परवाह नहीं करता कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो मेरे निजी सचिव का फोन टैप किया गया क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed