कोरोना की सभी गाइडलाइनो का पालन कर भोपाल में मनाई जाएगी ईद
भोपाल। ईद-उल-अजहा का त्यौहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा। इसे लेकर राजधानी भोपाल में तैयारी भी पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर भोपाल शहर में भी चौक चौराहों पर करीब एक हजार पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं ईदगाह में सिर्फ 6 लोग ही नामज़ अदा करेंगे।
इसे भी पढ़ें:NHA के अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
बता दें कि लोग अपने मोहल्ले की मस्जिदों में सुबह 6.10 मिनट पर कोरोना प्रोटोकॉल के साथ नमाज पढ़ सकेंगे। शहरकाजी मुश्ताक अली नदवी ने बयान जारी करते हुए कहा कि ईद के मौके पर कोविड गाईडलाइन का पालन करें।
इसे भी पढ़ें:देश की बड़ी समस्या है जनसंख्या वृद्धि, इसे करना होगा नियंत्रित: विश्वास सारंग
वहीं भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भी लोगों को ईद की बधाई देते हुए। सभी से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।साथ ही यह अपील की है कि त्योहार के समय सभी को यह ध्यान रखना होगा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है।