भाजपा का फैसला, राज्यसभा में सदन के उपनेता होंगे मुख्तार अब्बास नकवी

0
भाजपा का फैसला, राज्यसभा में सदन के उपनेता होंगे मुख्तार अब्बास नकवी
सत्तारूढ़ भाजपा ने बड़ा फैसला करते हुए राज्यसभा में मुख्तार अब्बास नकवी को सदन का उपनेता बनाया है। पीयूष गोयल के नेता सदन बनने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी को यह जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले पीयूष गोयल राज्यसभा में सदन के उप नेता थे। थावरचंद गहलोत राज्यसभा में सदन के नेता थे। लेकिन गहलोत के राज्यपाल बनने के बाद पीयूष गोयल को सदन का नेता बनाया गया है।

We condemn the manner in which Opposition MPs behaved on the first day of the session today. We saw a very unfortunate situation, both in Lok Sabha and Rajya Sabha. In Rajya Sabha, the address of the Chairman was interrupted too: Leader of House in the Rajya Sabha, Piyush Goyal pic.twitter.com/hQmrpOnDEi

— ANI (@ANI) July 19, 2021 आज संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ। दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है। राज्यसभा की कार्यवाही 3:00 बजे तक स्थगित की गई है। विपक्ष लगातार सरकार से महंगाई, कोरोना प्रबंधन, वैक्सीनेशन को लेकर सवाल कर रहा है। इसके अलावा आज फोन टैपिंग का भी मामला सामने आया है। राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नए मंत्रियों का परिचय करवाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed