TMC सांसद बोले- सर्वदलीय बैठक में 10 मिनट से भी कम समय तक रहे PM मोदी तो संसदीय कार्यमंत्री ने दिया यह जवाब

0
TMC सांसद बोले- सर्वदलीय बैठक में 10 मिनट से भी कम समय तक रहे PM मोदी तो संसदीय कार्यमंत्री ने दिया यह जवाब

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए दावा किया है कि वह रविवार को सर्वदलीय बैठक में 10 मिनट से भी कम समय तक रहें। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह मोदी हैं जिन्होंने 2014 से प्रधानमंत्री के तौर पर बैठक में शरीक होने की परंपरा शुरू की। मोदी ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि वह सवर्दलीय बैठक में शरीक हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘संसद का मॉनसून सत्र आरंभ होने से पहले सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया। हम उम्मीद करते हैं कि यह एक उत्पादक सत्र होगा, जिसमें सभी मुद्दों पर सार्थक तरीके से चर्चा होगी। ’’ 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा- सरकार संसद में विभिन्न मुद्दों पर स्वस्थ चर्चा को तैयार 

बैठक में 33 पार्टियों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि जन प्रतिनिधियों, खासतौर पर विपक्ष, के सुझाव महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे चर्चा को समृद्ध बनाते हैं। बैठक मॉनसून सत्र आरंभ होने के एक दिन पहले हुई है, जिसमें विभिन्न पार्टियों के सदन के नेता शरीक हुए। ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री, सर। सच है। आपने हिस्सा लिया। बैठक दो घंटे 40 मिनट चली। हमें आपके नौ मिनट मिलने की खुशी है। आपने तीन मिनट (हम लोगों को) सुना। फोटोग्राफरों/वीडियो कैमरामैन को दो मिनट दिये। और हम लोगों से चार मिनट बोले।’’ बैठक के बाद, तृणमूल कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य ने इससे पहले प्रधानमंत्री की कम समय की उपस्थिति के बारे में ट्वीट किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘संसद सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक हुई। पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बज कर 28 मिनट:विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने बोला। भारत सरकार से संसद और चर्चा के मुद्दों का मजाक नहीं उड़ाने का अनुरोध किया। अपराह्न एक बज कर 29 मिनट : वह आए। अपराह्न एक बज कर 30 मिनट से एक बज कर 31 मिनट तक: तस्वीरें खिंचवाई। अपराह्न एक बज कर 32 मिनट से एक बज कर 34 मिनट तक: विपक्ष के अंतिम नेता ने अपने विचार रखे। अपराह्न एक बज कर 35 मिनट से एक बज कर 39 मिनट तक :वह बोले। अपराह्न एक बज कर 40 मिनट पर: वह चले गये (वह वहां नौ मिनट रहे)। ’’ 

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर में हुई गुपकर नेताओं की बैठक, पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक के बाद पहली मुलाकात 

ओ ब्रायन के ट्वीट के जवाब में जोशी ने दावा किया कि यह स्पष्ट है कि टीएमसी सांसद को मोदी के सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने से कुछ समस्या है। संसदीय कार्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीमान ओ ब्रायन को जवाब देना चाहिए कि क्या किसी प्रधानमंत्री ने 2014 से पहले इस बैठक में शिरकत की थी? यह मोदी जी हैं जिन्होंने 2014 से प्रधानमंत्री की उपस्थिति की परंपरा शुरू की।

Prime Minister, Sir. True. You did TAKE PART.

The #Parliament meeting lasted for 2 hours and 40 minutes.

We had the pleasure of your company for 9 minutes.

You listened for 3 minutes.

Allowed the photographers/video cams in for 2 minutes.

And spoke to us for 4 minutes. https://t.co/oZhFrGjjiV

— Derek O’Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) July 18, 2021

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed