शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर का टॉप कमांडर अबू अकरम समेत दो आतंकी ढेर

0
शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर का टॉप कमांडर अबू अकरम समेत दो आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकवादी सहित दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के चेक सादिक खान इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 3 आंतकी मारे गये 

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। इनमें से एक की पहचान लश्कर के प्रमुख कमांडर इशफाक डार उर्फ अबू अकरम के तौर पर हुई है। 2017 से आतंकवाद संबंधी घटनाओं में उसका नाम सामने आ रहा था। विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है।

Two terrorists including a top commander of proscribed terror outfit LeT, Ishfaq Dar alias Abu Akram was neutralized. Akram was active here since 2017: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/V4M1XiXKyS

— ANI (@ANI) July 18, 2021

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed