images - 2021-07-13T214235.552
  • बनाए जा रहे हैं दो और स्पेसशिप
ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन ने 71 साल की उम्र में स्पेस में जाकर इतिहास रचा है। रिचर्ड ब्रैनसन वर्जिन गैलेक्टिक के मालिक हैं। रिचर्ड ब्रैनसन ने इन पलों को कैमरे में भी कैद कर लिया है। रिचर्ड ब्रैनसन के स्पेस में जाने के बाद अरबपतियों के बीच अलग ही बहस शुरु हो गई है।
वहीं उन्होंने स्पेस जाने के बाद बच्चों से एक अहम बात कही है।उन्होंने बच्चों से कहा कि जब मैं छोटा था मैं सितारों को देखा करता था लेकिन अब मैं अडल्ट हूं तो यहां दूसरे लोगों के साथ हूं और यहां से अपनी खूबसूरत धरती को देख रहा हूं। उन्होंने स्पेस में जाने के सपने देखने वाली पीढ़ी से कहा कि अगर हम लोग यह कर सकते हैं तो कल्पना कीजिए कि आप लोग क्या कर सकते हैं।
  • स्पेस में जाने वाली टीम में सिरिषा भी शामिल
उन्होंने कहा स्पेस से वापस आने के बाद कहा कि मैं बचपन से ही वहां जाने का सपना देखता था लेकिन मैं सच कहूं तो ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको स्पेस से धरती देखने के लिए तैयार कर सके। उन्होंने कहा कि पूरा समा ही जादुई लग रहा था।
वहीं आपको बता दें कि स्पेस में जाने वाली इस टीम में भारतीय महिला सिरिषा बांदला भी शामिल थी। उन्होंने भी कहा कि वे स्पेस में जाने का सपना बचपन से ही देखा करती थी। वहीं उनके दादा ने कहा कि हमेशा से ही उसने आसमान की तरफ देखा। स्पेस से वापस लौटने के बाद सिरिषा ने अपने अनुभवों को साझा किया है।
  • बनाए जा रहे हैं दो और स्पेसशिप
सिरिषा ने कहा कि अद्भुत से बेहतर शब्द के बारे में सोच रही थी लेकिन यही एक मात्र शब्द है। पृथ्वी को देखना एक अलग जीवन जीने जैसा है। आपको बता दें कि इसके साथ ही सिरिषा स्पेस में जाने वाली तीसरी महिला बन गई हैं।
सिरिषा नासा जाना चाहती थी लेकिन नहीं जा सकी तो उन्होंने स्पेस जाने का एक अलग ही तरीका निकाला। जब सिरिषा से अमीर लोगों की स्पेस यात्रा का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दो और स्पेसशिप बनाए जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि स्पेस जाने के खर्च में कमी आएगी।
New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *