ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से PM मोदी ने कही ये बात

0
ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से बोले PM मोदी, पूरा भारत है साथ, अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं
  • पूरा भारत है आपके साथ
  • अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों की टुकड़ी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वार्ता कर रहे हैं।

 

 

खिलाड़ियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरा भारत खिलाड़ियों के साथ है और अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि जापान में जमकर खेलें सभी खिलाड़ी।

 

 

पीएम के साथ संवाद में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में एमसी मैरीकॉम (मुक्केबाजी), सानिया मिर्जा (टेनिस), तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव के अलावा जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा शामिल जैसे चर्चित नाम हैं। इनके अलावा दुती चंद (एथलेटिक्स), आशीष कुमार (कुश्ती), पीवी सिंधु (बैडमिंटन), एलावेनिल वलारिवन (शूटर), सौरभ चौधरी (शूटर), शरथ कमल (टेबल टेनिस), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगट (कुश्ती), साजन प्रकाश (तैराकी) और मनप्रीत सिंह (हॉकी) शामिल हैं।

 

 

 

प्रधानमंत्री ने हाल में तोक्यो-2020 में भारतीय खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए की जाने वाली तैयारियों का भी जायजा लिया था। उन्होंने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी कुछ एथलीट की प्रेरणात्मक यात्राओं का उल्लेख किया था। साथ ही देशवासियों से आगे आकर ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों का तहेदिल से समर्थन करने का आह्वान किया था।

 

 

 

पीएमओ ने कहा कि 18 खेलों के 126 एथलीट भारत की तरफ से तोक्यो जाएंगे। यह भारत की तरफ से किसी भी ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है।

 

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed