325 करोड़ के घोटाले में बीसीसीएल के कई बड़े अधिकारी सीबीआई के लपेटे में
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो) : कोल इंडिया की इकाई बीसीसीएल व ईसीएल में काम करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनियों ने अपने कॉन्ट्रैक्ट मजदूरों के भुगतान में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी की।
इसके बाद बीसीसीएल व ईसीएल के कुछ अधिकारियों ने आउटसोर्सिंग कंपनियों को लाभ पहुंचाने को ऐसा खेल खेला जिससे बीसीसीएल को 325 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
सीबीआइ के अपराध कोषांग ने आउटसोर्सिंग कंपनियों के अधिकारियों के साथ बीसीसीएल व ईसीएल के पूर्व सीएमडी समेत 14 लोगों पर शिकंजा कस दिया है। सभी जांच के लपटें में है।
- इन पर कसा शिकंजा
बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी टीके लाहिड़ी, पूर्व निदेशक वित्त अमिताब साहा, पूर्व निदेशक तकनीकी डीसी झा, अशोक सरकार, पूर्व निदेशक कार्मिक बीके पांडा, ईसीएल के पूर्व सीएमडी राकेश सिन्हा, पूर्व तकनीकी निदेशक एस चक्रवर्ती, बी आर रेड्डी,ईसीएल व कोल इंडिया के पूर्व निदेशक वित्त सीके डे, ईसीएल के पूर्व निदेशक कार्मिक केएस पात्रो व अन्य जाँच के लपटें में हैं।