रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, अब बिना रिजर्वेशन भी कर सकेंगे यात्रा
देश में कोरोना वायरस ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है। हालांकि अब जैसे-जैसे संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है वैसे-वैसे ट्रेन पटरियों पर लौटने लगी हैं।
दूसरी ओर अब भी यात्रा के लिए पहले से ही टिकट बुक करा कर रखना पड़ रहा है। ऐसे में अचानक ही यात्रा प्लान करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन सब के बीच ऐसे यात्रियों को रेलवे की ओर से बड़ी राहत वाली खबर दी गई है।
दरअसल, अब रेलवे ने कई यात्री ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन जनरल टिकट पर यात्रा करने की अनुमति दे दी है। इसके लिए रेलवे ने 44 पैसेंजर और डीएमयू ट्रेनों को चलाया है। यह 44 ट्रेनें जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडल की हैं। इनमें से सात ट्रेन जयपुर के लिए है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक अब 80 फ़ीसदी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा चुका है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते ट्रेनों में भीड़ पर काबू करने के लिए रेलवे की ओर से जनरल टिकट पर यात्रा करने की रोक लगा दी गई थी। यहां तक कि प्लेटफार्म टिकट भी नहीं दी जा रही थी। कोरोना लहर के बीच स्टेशनों पर जनरल टिकट वितरण केंद्र पूरी तरह से बंद रहे। लंबे समय के बाद ट्रेन एक बार फिर से पटरी पर लौटने लगी हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली और आने वाली ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है। बाकी रूटों पर ट्रेन अभी भी सामान यात्रियों के साथ ही चल रही हैं।
