जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम संपन्न
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की ओर से निरिक्षण भवन नियर सर्किट हाउस धनबाद के पास पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त दशरथ चन्द्र दास जी के हाथों से कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। वर्तमान कोरोना वायरस के दौरान हुए आक्सीजन की कमी और ग्लोबल वार्मिंग के मद्देनजर आँल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के आह्वान पर पुरे भारतवर्ष में वृहद पैमाने पर पौधरोपण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है।
झारखण्ड प्रदेश चेयरमेन तिलकराज अजवानी के अगुवाई में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों में जोर शोर से पौधरोपण किया जाएगा। पौधरोपण के दौरान श्री रंजन ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो भेंट देकर सम्मानित किया। श्री रंजन ने बताया कि एसोसिएशन के सभी सदस्य अपने सभी सोलह शाखाओं में पौधरोपण कार्यक्रम को पुरे युद्धस्तर पर करेंगें। खासकर पौधों के रख रखाव के लिए भी ठोस व्यवस्था की जाएगी।
धनबाद जिला कि और से 7000 पौधें पुरे जिले मे 16 शाखाओ के सदस्यो कि ओर से लगाया जाएगा जिसमे सिर्फ पौधे लगाना उदेश्य नहीं अपितु उनकी रख रखाई कि जिम्मेवारी सभी सदस्य मिल कर करेंगें।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से महेंद्र गोप, संजीव श्रीवास्तव, जयशंकर प्रसाद अनिल गुप्ता, गौतम सेन, नसीम अंजुम, राजिव कुमार साव, द्वारिका प्रसाद तिवारी, रूपदेव रवानी, गौतम रंजन इत्यादि उपस्थित थे।