लाल किला हिंसा मामले में आरोपी शख्स को मिला अंतरिम संरक्षण

0

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने 26 जनवरी को लाल किला हिंसा मामले के आरोपी जुगराज सिंह को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया है।

 

 

बता दें कि केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच किया था। इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने लाल किला में एक धर्म विशेष का झंडा फहराया था। जिसकी सभी ने निंदा की थी।

 

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीलोफर आबिदा परवीन ने आरोपी जुगराज सिंह को इस शर्त पर अंतरिम संरक्षण प्रदान किया कि वह गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में उनके खिलाफ दर्ज दो एफआईआर की जांच में सहयोग करेंगे।

 

 

  • आरोपी बूटा सिंह को हिरासत में भेजा

एक अदालत ने गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हिंसा और तोड़फोड़ में कथित संलिप्तता के मामले में पूछताछ के लिए 26 वर्षीय एक प्रदर्शनकारी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। किसानों के प्रदर्शन में कथित रूप से सक्रिय भूमिका निभाने वाले आरोपी बूटा सिंह को बुधवार को पंजाब के तरण तारण से गिरफ्तार किया गया था।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *