तेज रफ्तार बस ने सड़क पर खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 20 मुसाफिर घायल
- हाजीपुर से कोलकाता जा रही थी बस
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : जिले के राजगंज स्थित जीटी रोड डोमनपुर में खड़े ट्रक में बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 30 यात्री घायल हो गए हैं। कई की स्थिति गंभीर है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 20 घायलों को धनबाद पीएमसीएच पहुंचाया है। मिली जानकारी के अनुसार रोशन बस हाजीपुर से कोलकाता जा रही थी। इसी दौरान जीटी रोड पर खड़े ट्रक में बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक से टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लोग चीख-पुकार मचाने लगे। इसी बीच किसी ने पुलिस को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को शांत कराया। पुलिस ने करीब 20 घायलों को अस्पताल भिजवाया।