पोस्टर के जरिये कोरोना योद्धाओं को दिया सम्मान

0

 

  • पीएसआई-टीसीआईएचसी के सहयोग से किशोर-किशोरियों में हुई डिजिटल प्रतिस्पर्धा
  • अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

गोरखपुर, 23 जून 2021 : डॉ. नंद कुमार ने बताया कि संस्था ने स्वास्थ्यकर्मियों और अंग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं के सम्मान में किशोर-किशोरियों के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित की थी ।

 

 

प्रतियोगिता में तुर्कमानपुर की किशोरी कीर्ति श्रीवास्तव को प्रथम स्थान, जटेपुर की कीर्ति कुमारी को दूसरा स्थान और शाहपुर के रवि सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था। तीनों लोगों ने कोविड काल में कोरोना योद्धाओं की भूमिका को पोस्टर के जरिये प्रदर्शित किया था। संस्था द्वारा किशोर स्वास्थ्य के लिए शहरी क्षेत्र में सहयोग प्रदान किया जा र55336।हा है। कोविड काल में संस्था ने किशोरों के मानसिक संवर्धन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया था, जो कि एक सराहनीय प्रयास रहा।

 

 

इस अवसर पर मंडलीय अर्बन कोआर्डिनेटर प्रीति संह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद, शहरी समन्वयक सुरेश सिंह चौहान, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. अर्चना कुमारी, एफ पी एल एम आई एस मैनेजर अवनीशचंद्र, आशा कार्यकर्ता अनिता श्रीवास्तव, पीएसआई-टीसीआईएचसी संस्था के प्रतिनिधि केवल सिंह सिसौदिया, प्रियंका सिंह, रेखाशर्मा और सुशील श्रीवास्तव प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

 

 

  • कोविड को महिषासुर का रूप दिया

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली कीर्ति सिंह ने महिला कोरोना योद्धा को दुर्गास्वरूप दिखाते हुए कोविड को महिषासुर के तौर पर प्रदर्शित किया और उसका वध करवाया है। दूसरा स्थान पाने वाली कीर्ति कुमारी ने पोस्टर के जरिये कोविड उपयुक्त व्यवहार पर प्रकाश डाला है। तीसरा स्थान पाने वाले रवि सिंह ने कोरोना योद्धाओं की भूमिका को पोस्टर के जरिये उकेरा है। कुल 11 पोस्टर वाट्सएप ग्रुप में आए थे, जिनमें से निर्णायक मंडल ने तीन सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का चुनाव किया था।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed