जिला कृषि पदाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
झारखण्ड/पाकुड़ : जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र इलामी, तारानगर, कुमारपुर, नरोतमपुर, दादपुर ,रामचंद्रपुर एवं संग्रामपुर पंचायतों में भ्रमण किया। वहां पर उपस्थित किसानों से पानी में डूबे फसलों के बारे में जानकारी हासिल किया।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जलमग्न क्षेत्र में धान का बिछड़ा, पटसन, मकई आदि फसलों की क्षति हुई है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा कृषक मित्रों को निर्देश दिया गया कि किसानवार फसलों की क्षति का पूर्ण विवरण रकवा सहित कृषि कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय।
मौके पर उप परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय, कृषि निरीक्षक पंचानन साहू, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मोहम्मद शमीम अंसारी, कृषक मित्र मोहम्मद साकिब, मोतिउर रहमान, जागेश्वर मंडल आदि उपस्थित थे।