WHO के साथ मिलकर भारत ने शुरू किया M-Yoga ऐप, जानें इसकी खासियत
देश समेत पूरी दुनिया में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस खास मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को एक तोहफा दिया है और तोहफा ऐसा है कि आप घर बैठे ही योग कर सकते हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर M-Yoga  ऐप लॉन्च किया है। चलिए जानते हैं क्या है इस ऐप की खूबी जिसके जरिए आप घर बैठे ही कर सकेंगे योग लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि भारत ने इसे WHO के साथ मिलकर बनाया है। अब बताते हैं क्या है M-Yoga एप?
  • WHO के साथ मिलकर भारत ने की शुरुआत
इस एप के जरिए कई अलग-अलग भाषाओं में योग सीखा और समझा जा सकेगा। M-Yoga ऐप की शुरुआत भारत ने आज से डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर की है। इसके जरिए योग के अलग-अलग आसन की और अन्य जानकारियां अलग-अलग भाषाओं में आसानी से मिल जाएंगी।
  • यूजर्स की प्राइवेसी का भी रखा गया है पूरा ध्यान
इस ऐप के जरिए लोग योग को लेकर आसन के प्रोटोकॉल समझ पाएंगे जिससे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में योग का प्रसार हो सके। अलग-अलग भाषाओं में योग के वीडियोज उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि भाषाओं को लेकर अभी पूरी जानकारी नहीं आई है। ऐप में यूजर्स की प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। ये ऐप यूजर का किसी तरह का कोई इकट्ठा नहीं करता है और इसे 12 से 65 साल की उम्र के व्यक्ति दैनिक योग साथी के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
आपको बता दें कि साल 2014 के बाद से जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं तबसे हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ही खुद इसकी शुरुआत की थी।
New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *