भारी वर्षा में भी लोगों को जागरूक कर रहे झामुमो प्रखंड सचिव
झारखण्ड/पाकुड़ : पाकुड़ प्रखंड के नवीनगर पंचायत में झामुमो प्रखंड सचिव पंचलाल यादव के नेतृत्व में 170 लोगों ने कोरोना टीका लिया था जिसका सर्टिफिकेट लोगो को बाटते झामुमो प्रखंड सचिव पंचलाल यादव ने कहा जो बचा हुआ लोग है वैक्सीन दिलाकर पूर्ण करूँगा और दूसरे पंचायतों में भी लोगो को वैक्सीन दिलाने को लेकर जागरूक कर रहा हूँ।
पंचलाल यादव ने कहा हमारा झामुमो का टीम भारी वर्षा में भी काम कर रहा है। पाकुड़ प्रशासन, डॉक्टर एवं नर्स का सहराना करते हुए धन्यवाद दिया उन्होंने कहा इनलोगो का मेहनत और जनता का सहयोग से कोरोना मुक्त पाकुड़ प्रखंड बनेगा। पंचलाल यादव ने कहा अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो पाकुड़ में युवाओं में खासा उत्साह देखा गया है वैक्सीन प्रभावी सुरक्षित एवं महामारी से बचने का सबसे प्रबल और अच्छा उपाय है इसलिए मैं पाकुड़ के ग्रामीण एवं शहरी लोगों से अपील करूंगा कि अपनी एवं अपने परिवार को सुरक्षित हेतु आप अवश्य टिका लगाये।
मौके पर श्री यादव के साथ झामुमो पंचायत अध्यक्ष सुबोध रविदास, जितेश तुरी मौजूद थे।