मर्डर मिस्ट्री : नासिक में बनाई योजना, कोलकाता में की हत्या और झारखण्ड में फेंकी लाश… जानिए पूरा मामला
पत्नी के अवैध संबंधों का शक होने पर ट्रक खलासी ने अपने साथी चालक की हत्या कर डाली और योजना बनाने से लेकर शव फेंकने तक उसने करीब दो हजार किलोमीटर का सफर तय किया।
झारखण्ड/जामताड़ा : ज़िले में अवैध संबंध में एक हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक खलासी की पत्नी के अवैध संबंध ड्राइवर से हो गए थे,जिसके चलते खलासी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। जांच में पता चला है कि खलासी रवींद्र यादव ने अपने साथी को मारने की योजना नासिक में बनाई और हत्या कोलकाता में की। इसके बाद उसने शव झारखंड में फेंका। मृतक बिहार के बांका जिले का रहने वाला था।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खलासी ने ट्रक ड्राइवर की हत्या कोलकाता के चमरेल पार्किंग में की थी। इसके बाद लाश को ठिकाने पर लगाने के लिए वो ट्रक लेकर इधर- उधर घूमता रहा। इस दौरान लाश से बदबू आने लगी फिर उसने झारखण्ड के रास्ते जामताड़ा में सड़क किनारे शव को फेंक दिया और फरार हो गया।
इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने लाश को सड़क पर पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दी। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के बारे में खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस को कुछ दिन बाद कामयाबी मिली और मृतक की पहचान विजय कुमार उर्फ आकाश यादव के रूप में हुई जो बिहार के बांका जिले के भेलवा गांव का रहने वाला था।