भोपाल CBI की बड़ी कार्रवाई, गुजरात की तेल कंपनी के 678 करोड़ का घोटाला किया उजाकर
  • भोपाल CBI की बड़ी कार्रवाई
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सीबीआई टीम ने 679 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी के मामले में की बड़ी कार्यवाही। बताया जा रहा है कि उन्होंने गुजरात की तेल कंपनी के 6 ठिकानों पर दबिश दी है।
कार्रवाई गुजरात के अहमदाबाद और मेहसाणा में की जा रहीं है। सीबीआई टीम ऑयल कंपनी और उसके डायरेक्टरों के आवास पर भी तलाशी की।
बता दें कि सीबीआई ने इस कार्यवाही को बैंक ऑफ इंडिया के साथ हुई 678 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में की। इस मामले में मेहसाणा स्थित तेल कंपनी विमल ऑयल और उसके निर्देशकों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करवाई है।
दरअसल मामले में आरोपी बताए जा रहें मुकेश कुमार नारणभाई पटेल, दितिन नारायणभाई पटेल, जयेशभाई चंदूभाई पटेल,  और मोना जिग्नेशभाई आचार्य ने बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित बैंकों से लगभग 810 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। जिसका उपयोग साल 2014 से 2017 के बीच दूसरे कार्यों में किया गया। जिससे बैंक को 678 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *