सांसद एवं कार्यकर्त्ताओं को होम्योपैथी दवा का वितरण किया

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : आज आयुष मेडिकल वाहन माननीय धनबाद संसद पशुपतिनाथ सिंह के घर पहुँचा।
वहाँ आयुष द्वारा होम्योपैथी दवा संसद, उनके परिवार और सभी कार्यकर्ताओं को सांसद के करकमलों द्वारा वितरित किया गया।
होमियोपैथी दवा का वितरण कोरोना काल को देखते हुए किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आगे आने वाले महीनों में ज़ारी रहेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में किसान विकास ट्रस्ट, उधयान होलेटिक लाईफ केयर सोसाईटि के डॉक्टर अजुर्न पांडेय, मगधेश कुमार, बि.के.सिन्हा एवं रवि कुमार सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा है।
इस संस्था के द्वारा आयुर्वेदिक काढा का वितरण भुली स्थित बुधनी हटिया में किया गया। जहाँ लगभग 200 लोगों ने इसका लाभ उठाया।