नेपाल में फंसे झारखण्ड के 26 प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए बस रवाना

द न्यूज़20210521_175719

 

झारखण्ड/दुमका : जिले के रामगढ़ प्रखंड के 26 प्रवासी मजदूर नेपाल देश के ग्राम गैरीगाँव,नगरपालिका बारहविषे, जिला सिंघुपाल चौक, अंचल बागमती में फंसे हुए थे।

 

प्रवासी मजदूरों ने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन से उन्हें वापस ले जाने की व्यवस्था करने की अपील की थी।

 

जिसकी सूचना विभिन्न माध्यमों से उपायुक्त राजेश्वरी बी को प्राप्त हुई। उन्होंने तुरंत उक्त बातों पर संज्ञान लेते हुए नेपाल के विराटनगर की सीमा से प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए बस भेजने का निदेश दिया।

 

उपायुक्त के निदेश पर प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए बस आज शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम से भेजा गया।रास्ते में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसे ध्यान रखते हुए दंडाधिकारी के रूप में राकेश कुमार कनीय अभियंता लघु सिचाई प्रमंडल तथा अनुप कुमार वर्मा कनीय अभियंता सिंचाई प्रमंडल को प्रतिनियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *