7 महीने बाद दुनिया के सबसे बड़े महाराणा प्रताप के स्टेचू का आम जनता फिर से कर पाएगी दीदार
राजस्थान : कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते असर के बाद लॉकडाउन लागू हो गया था और तभी से उदयपुर की पहचान बन चुका प्रताप गौरव केंद्र आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया। ऐसे में अब 7 महीने बाद 24 अक्टूबर से उदयपुर का प्रताप गौरव केंद्र आम जनता और पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा।
प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि कोविड-19 बाद एहतियातन 24 मार्च से प्रताप गौरव केंद्र को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था। अब 24 अक्टूबर से एक बार फिर इसे आम जनता के लिए शुरू किया जाएगा। शुरुआती दिनों में आम जनता और पर्यटकों को प्रताप गौरव केंद्र द्वारा टिकट में रियायत भी दी जाएगी। शुरुआती 24 से 26 अक्टूबर तक टिकट की दर 50 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगी। जबकि 27 अक्टूबर से 100 रुपए प्रति व्यक्ति टिकट रहेगा। इस दौरान यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी प्रताप गौरव केंद्र में तैयारियां की गई है।
लेजर शो भी जल्द शुरू करने की तैयारी
अब प्रतिदिन प्रताप गौरव केंद्र को दिन में चार बार सोडियम हाइपरक्लोराइड से सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना की गाइडलाइन की पालना करने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रताप गौरव केंद्र के पदाधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र में लेजर शो भी शुरू किया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। बता दें कि उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यहां पर दुनिया की सबसे बड़ी 57 फीट ऊंची महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की गई है।
वहीं, उदयपुर के महापौर गोविंद सिंह टाक का कहना है कि प्रताप गौरव केंद्र फिर से शुरू होने के बाद आम जनता के साथ उदयपुर आने वाले पर्यटकों को मेवाड़ के इतिहास और महाराणा प्रताप के गौरव और जीवन गाथा से जुड़ा दर्शनीय स्थल देखने का मौका मिलेगा।