साक्षरता आन्दोलन के आशीष मिश्रा जी नहीं रहे

0

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : साक्षरता आंदोलन के आशीष मिश्रा 1992 में साक्षरता अभियान से जुड़े और पायलट पंचायत कुमारडीह पंचायत के पंचायत के साक्षरता वाहिनी के अध्यक्ष थे। जब पूरे जिले में साक्षरता आंदोलन शुरू हुआ तो वे जिला कोर ग्रुप के सदस्य रहे।

 

उन्होंने 1993 में जमुई जाकर अन्धविश्वाश में ट्रेनिंग लिया। ज्ञान विज्ञान समित्ति के 1998 से लेकर 2002 तक जिला कोषाध्यक्ष रहे। जनता के स्वास्थ्य जनता के हाथ कार्यक्रम के जिला समन्वयक रहे। बाद में ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के राज्य स्रोत ब्यक्ति रहे।

 

ये धनबाद जिला के सामाजिक आंदोलन के सच्चे सिपाही रहे है।साक्षरता वाहिनी बाघमारा प्रखंड के उपाध्यक्ष एवं झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि साथी आशीष मिश्रा नही रहे, 25 साल से सामाजिक जीवन के साथ साथ मेरे हर सुख व दुःख मे साथ रहे,
अत्यंत दुःखद भावभीनी श्रधांजलि अर्पित करता हूँ व उनके परिवार के प्रति गम्भीर सम्वेदना प्रकट करता हूँ।

 

 

भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशीनाथ चटर्जी, साक्षरता के पूर्व प्रखंड सचिव डी रवानी, जिला समन्वयक दीप नारायण शर्मा, प्रखंड समन्वयक समन्वयक भगीरथ सिंह, लाल बाबु रवानी, बालेश्वर बाउरी, श्रीराम रजक आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed