समाजसेवी लुतफुल हक ने पाकुड़ जिला प्रशासन को मुहैया कराए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर

0
  • सिलेंडर से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री, डीसी एंव डीडीसी ने किया कोविड सेंटर रिंची, लिट्टीपाड़ा रवाना

झारखण्ड/पाकुड़ (संवाददाता) : माननीय ग्रामीण विकास विभाग,मंत्री आलमगीर आलम ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने के लिए पाकुड़ के समाजसेवी लुतफुल हक के द्वारा 50 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया जो खुशी की बात है।

 

सभी सिलेंडरों को कोविड-19 सेंटर रिंची, लिट्टीपाड़ा के लिए भेज दिया गया। श्री आलम ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तत्पर है सभी लोगों को सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करना है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से ही हम इस गंभीर बीमारी को हरा सकते हैं। सभी लोग अनुशासन के साथ दिए गए गाइडलाइन का पालन करें।

 

 

वहीं मंत्री ने आगे बताया कि इस विकट परिस्थिति में पाकुड़ जिला के समाजसेवी को आगे आने की जरूरत है ताकि जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि जिले के 65 केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका दिया जा रहा है, जिसमें 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है सभी अपने-अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सहित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में जाकर कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं।

 

 

मौके पर सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed