कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई कर उनके दुकानों को करें सील : उपायुक्त
- प्रतिदिन कितनी मौतें हो रही है, लोगो की मृत्यु कैसे हो रही है, लें खोज खबर
झारखण्ड/पाकुड़ : आज सोमवार को देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, एसडीओ प्रभात कुमार, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों,अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
उपायुक्त ने जिले में कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति एवं आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करवाएं। जितनी सख्ती से कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा, कोरोना का संक्रमण रूकेगा। उपायुक्त ने जिले में 20 अप्रैल और 22 अप्रैल को कोविड-19 सैंपल जांच को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, थाना प्रभारी को दिया।
- गांव स्तर हो पर स्वास्थ्य सर्वे
उपायुक्त ने सभी बीडीओ, एमओआईसी को कहा कि गांव स्तर पर स्वास्थ्य सर्वे करायें सभी लोग एक आंकड़ा लीजिए प्रतिदिन कितने मौत हो रहे हैं, जिसकी मृत्यु हो रही है उसकाे पहले से कोई बीमारी था या नहीं जिस गांव में ज्यादा मृत्यु दर हो रहे हैं उस जगह को चिन्हित कर शीघ्र उस गांव में कोविड-19 सैंपल टेस्टिंग किया जाए।
- दुकानों को करे सील
उपायुक्त ने बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों को किसी भी तरह के धार्मिक पार्टी आदि के द्वारा कहीं भी जमावड़ा लगाने के लिए अनुमति नहीं देने को कहा। क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाएं। दुकानदार कोविड 19 गाइड लाइन का अनुपालन कर रहे हैं कि नहीं इसकी औचक जांच करें। ऐसा नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें उनके दुकानों को सील करें।
- एफ आर आई करें दर्ज
मौके पर पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने कहा कि लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने एवं दो गज की दूरी (सोशल डिस्टैंसिंग) का अनुपालन करने के लिए प्रेरित करें। अगर कोई बार-बार जागरूक करने एवं जुर्माना लगाने के बाद भी मास्क का इस्तेमाल नहीं करता है तो उसके विरूद्ध एफआइआर दर्ज करें।