JAC ने मैट्रिक-इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा की स्थगित, जानें मुख्य परीक्षा पर कब होगा फ़ैसला

0
JAC ने जारी किया 10वीं का मॉडल प्रश्न पत्र, वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोड
  •  नोटिस जारी कर सभी जिलों को परीक्षा रोकने का दिया आदेश
  • मुख्य परीक्षा पर आज CM लेंगे फैसला

झारखण्ड/राँची : झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा पर रोक लगा दी है। कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

 

JAC की तरफ से गुरुवार देर शाम नोटिस जारी कर सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से इसे स्थगित करने का आदेश दिया है।

JAC ने कहा है कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्तियों के मद्देनजर इसे स्थगित किया जा रहा है। इस पर अगली सूचना जल्द जारी की जाएगी। वहीं 4 मई से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटर की मुख्य परीक्षा पर आज CM निर्णय लेंगे।

 

 

CM ने कहा है कि जब केंद्र सरकार ने CBSE बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है तो राज्य की परीक्षाओं पर भी गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।

 

  • 7.63 लाख बच्चे परीक्षा में हो रहे हैं शामिल

इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा में 7.63 लाख बच्चे शामिल हो रहे हैं। इसमें मैट्रिक के 4.31 लाख व इंटर में 3.32 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनके लिए राज्य भर में 2100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

 

 

वहीं मैट्रिक-इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षाएं 4 मई से शुरू होनी है। ये दो सिटिंग (पाली) में होंगी, जो 21 मई तक चलेंगी। पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी में इंटरमीडिएट की। कोरोना संक्रमण और बच्चों की पढ़ाई पर असर को देखते हुए सिलेबस में कटौती की जा चुकी है।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *