राजकीय सम्मान के साथ साईमन मरांडी का हुआ अंतिम संस्कार, देखें फ़ोटो में
झारखण्ड/पाकुड़ (ब्यूरो) : झारखण्ड के पूर्व केबिनेट मंत्री सह झामुमो के कद्दावर नेता साइमन मरांडी का पार्थिव शरीर आज अहले सुबह हिरणपुर स्थित आवास पहुंचा।
ज्ञात हो कि कोलकाता के आरएन टैगोर अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली थी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनका पार्थिव शरीर स्वर्ग रथ (एम्बुलेंस) से सड़क मार्ग होते हुए हिरणपुर आवास लाया गया। इस दौरान पुत्र विधायक दिनेश विलियम मरांडी व अन्य लोग भी मौजूद थे।
पार्थिव शरीर आवास पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए जिला प्रशासन की टीम, प्रमुख परिवालों के साथ-साथ समर्थकों का तांता लगा रहा। हिरणपुर स्थित विधायक आवास में शव यात्रा निकलने से पूर्व झारखण्ड विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो पहुंचे। उन्होंने पार्थिव शरीर को श्रंद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शव यात्रा हिरणपुर बाजार होते हुए रानीपुर, गोपालपुर, डांगापाड़ा से होकर डुमरिया पहुंचा। जहां राजकीय सम्मान में सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में अंतिम सलामी दी गई।
- मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रंद्धांजलि
अंत्येष्टि कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर के जरिये डुमरिया पहुंचे। सीएम के हेलीकॉप्टर डुमरिया के हेलीपैड में लैंड किया गया था। इसके बाद अपने काफिले के साथ अंत्येष्टि स्थल तक पहुंचे।
जहां सीएम ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रंद्धांजलि दी। इसके बाद पुत्र विधायक दिनेश विलियम मराण्डी, उनकी पत्नी एंजलीना टुडू के साथ परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
- साइमन मरांडी अपनी कार्यशैली और विचारों के जरिए सदैव जीवित रहेंगे : हेमंत सोरेन
इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि साइमन मरांडी अचानक सभी को छोड़ कर चले गये, इससे सभी मर्माहत है। उन्होंने कहा कि साइमन मरांडी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने व्यक्तित्व, अपनी कार्यशैली और अपने विचार के माध्यम से वे सदैव जीवित रहेंगे।
इस अवसर पर पाकुड़ के पूर्व विधायक अकील अख्तर, दुमका प्रक्षेत्र डीआईजी सुदर्शन मंडल, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल, डीडीसी अनमोल सिंह, एसडीओ प्रभात कुमार, एसडीपीओ अजित कुमार विमल, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, जिला सचिव समद अली आदि ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।